YouTube ने अपने क्रिएटर्स को बेहद खुश रखा है और अभी के समय में हर कोई यूट्यूब पर कंटेंट बनाना चाहता है, और पैसा कमाना चाहता है। यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स के लिए एक जबरदस्त कमाई करने का तरीका लेकर आया है। यदि आप भी एक क्रिएटर्स है तो आप भी इस प्लेटफार्म पर शार्ट वीडियो बनाकर ढेर सरे पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। फ़िलहाल कंपनी ने इस फीचर को लागु करने के लिए तैयारी में जुटी है। और जल्द ही आपको प्लेटफार्म पर यह फीचर भी देखने को मिलेगा।
YouTube Shorts: अभी के समय में हर कोई अपना काम को लेकर काफी व्यस्त में रहता है इसी व्यस्त जिंदगी को लेकर जब आदमी थक-हार कर बैठ जाता है तो अपने आप को रिलैक्स करने के लिए वीडियो देखना पसंद करता है। ये वीडियो दो फॉर्मेट के हो सकते है “शार्ट” या “लॉन्ग” शार्ट वीडियो फॉर्मेट में हमेशा वीडियो की पूरी जानकारी 1 मिनट के अन्दर दिया जाता है। और लॉन्ग फॉर्मेट वाला वीडियो हमेशा यूजर को पूरी जानकारी लेने के लिए वीडियो को लम्बे समय तक देखना पड़ता है। लेकिन कुछ समय से लोगो ने लॉन्ग वीडियो के बजाय शार्ट वीडियो को देखने में ज्यादा पसंद किया है। और समय के साथ-साथ दुनिया भर में भी शार्ट वीडियो का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया के सबसे फेमस प्लेटफार्म Facebook, Instagram और YouTube ही चाहे क्यों न हो इन सभी प्लेटफार्म पर आपको शार्ट वीडियो का सेक्शन देखने को मिल जायेगा। इसी लोगप्रियता को देखते हुए यूट्यूब कंपनी ने YouTube Short पर एक नया फीचर को जोड़ने के तैयारी में है। इस फीचर को जोड़ने के बाद से यूजर इस प्लेटफार्म पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर कमाई कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े: WhatsApp को लेकर आयी बड़ी खबरें अब जल्द जोड़े जाएंगे इनमे कमाल के फीचर, जाने क्या मिल सकते है नया फीचर्स
Short Video बनाकर होगी अब कमाई
YouTube कुछ समय से अपने प्लेटफार्म पर यूट्यूब शार्ट पर काम कर रहा है। यूट्यूब कंपनी इस फीचर का फायदा खुद तो लेती है लेकिन अब से यूट्यूब चाहता है की उनके क्रिएटर्स भी यूट्यूब शार्ट वीडियो बनाकर ढेर सरे पैसा कमा सके। कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब की तरफ से खबरें आयी है की यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म पर विज्ञापन फीचर भी जोड़ा गया है। इस फीचर के बदौलत जो भी विज्ञापन शार्ट वीडियो के दौरान चलाये जायेंगे। उसका 45 प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स के पास जायेगा। इस फीचर के आने के बाद से क्रिएटर्स भी शार्ट वीडियो के लिए उतना ही मेहनत करेंगे जितना की वो लॉन्ग वीडियो को बनाने के लिए करते है।
YouTube Shorts का नया फीचर
YouTube ने हाल ही दिनों में अपने प्लेटफार्म पर नया फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के मदद से आप अपने वीडियो पर किसी भी प्रोडक्ट को टैग कर सकते है। फ़िलहाल इस फीचर का अमेरिका में टेस्टिंग की जा रही है। यह फीचर सिर्फ भारत, कनाडा, अमेरिका, ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया में ही पेश किया गया है। लेकिन यदि खबरें की माने तो पता चला है की कुछ ही दिनों में यह फीचर भी सभी क्रिएटर्स के लिए मौजूद कर दिया जायेगा।