OPPO Find N2 फोल्डेबल स्मार्टफोन की फीचर्स हुए लिक, जल्द लॉन्च हो सकता है 66W फास्ट चार्जिंग के साथ

 
OPPO स्मार्टफोन यूजर के लिए आयी है बड़ी खुसखबरी OPPO Find N2 जल्द ही मार्केट में आने वाली है ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में आपको बेहद खास फीचर देखने को मिल सकते है। इसमें स्मार्टफोन का डिज़ाइन फोल्डेबल और 66W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी विस्तार से जानते है।
 

इसे भी पढ़े: Honor 80 Series जल्द लॉन्च होने जा रही है जाने इनके दमदार फीचर्

OPPO ने मोबाइल इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम बना लिया है। इस स्मार्टफोन को लोग इनका बेस्ट परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए जानते है। खबरों से पता चला है की OPPO जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में आ रही है इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी सुन्दर होगा और इनका परफॉरमेंस जबरदस्त होने वाला है। यह स्मार्टफोन एक फोल्डेबल सिस्टम में होगा। हालाँकि इससे पहले भी OPPO ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल जारी किया था। जिसे आप लोग OPPO Find N के रूप में जानते है। इस स्मार्टफोन में 7.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। जो स्नैपड्रगन 888 5G चिपसेट पर चलता है। और इसमें 50MP का ट्रिप्पल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालाँकि यह स्मार्टफोन विश्व स्तर पर उपलब्ध नहीं था। लेकिन इसी चीज को देखते हुए कंपनी के उच्च अधिकारी, OPPO Find N2 पर जोरदार काम कर रही है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चूका है।

OPPO Find N2 Specification

OPPO Find N 2 स्पेसिफिकेशन की अगर बात करे तो ओप्पो फाइंड N2 स्मार्टफोन सबसे तेज चार्जिंग वाला फोल्डेबल फ़ोन हो सकता है। OPPO Find N2 में 66W का फास्ट चार्जिंग की सुविधा हो सकती है। यदि रिपोर्ट्स के अनुसार यह सच हुआ तो OPPO Find N2 सबसे तेज चार्ज होने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है। इसके साथ-साथ अगर डिस्प्ले की बात करे तो जहाँ तक पता है कंपनी इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कंपनी अनुसार मौजूदा आकार की दी जा सकती है। और यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की संभवना हो सकती है।
 
इसके अलावा स्टोरेज में आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ColorOs पर चलने की उम्मीद है। सबसे अच्छी बात यह है की जाने-माने चिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने यह दावा किया है की OPPO Find N2 स्मार्टफोन को दो वर्जन में लॉन्च किया जायेगा। एक जो फोल्डेबल होगा जिसे आपलोग OPPO Find N2 फोल्डेबल कहा जायेगा। और दूसरा जो फ़्लिपेबल होगा जिसे इस स्मार्टफोन को OPPO Find N 2 फ्लिप कहा जायेगा।

Leave a Comment