खबरों से पता चला है की Honor 80 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने स्मार्टफोन के बारे में इसकी पुष्टि कर दी थी। इस स्मार्टफोन का हैंडसेट 23 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जायेगा। उसके बाद प्रत्येक देशों में इसे एक्सपोर्ट कर दिया जायेगा। अभी से ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने की शुरू कर दिया है। कंपनी ने Honor 80 सीरीज के चिपसेट के बारे में भी कुछ जानकरी दी है इसके साथ-साथ स्मार्टफोन के कैमरा की डिटेल शेयर की है। कंपनी ने एक पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा की आने वाले Honor 80 सीरीज में आपको 160 मेगापिक्सेल कैमरा से लैस भी हो सकती है।
हालाँकि इससे पहले भी कंपनी ने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के लीग में यह भी कहा था की Honor 80 सीरीज में आपको 200 मेगापिक्सेल कैमरा मिल सकता है। परन्तु एक वीबो पोस्ट के माध्यम से कंपनी ने यह पुष्टि की है की नई Honor 80 सीरीज में 160 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा ही मिलेगा। जो की सैमसंग ISO Cell सेंसर का कस्टम वर्जन है।
इसके अलावा खबरों से यह भी पता चला है की स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट फ्रेसिंग कैमरा के साथ आएगा। जो की यह दिखने में बिलकुल iPhone 14 Pro का डायनामिक आइलैंड जैसा ही दिखेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। जो की 1200 x 2652 पिक्सेल का होगा। और यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रैट को भी सपोर्ट करेगा। यह एक OLED डिस्प्ले होगा जो इनके फ्रंट में आपको नॉज देखने को भी मिलेगा। Honor 80 सीरीज सनापड्रोगोन 782G चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ आने की संभावना है
रिपोर्ट्स के अनुसार Honor 80 प्रो और Honor 80 प्रो प्लस में 66W और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। जो आपको बहुत जल्दी बैटरी को फुल चार्ज करके देगी। Honor 80 सीरीज में सभी हैंडसेट Android 13 और Magix UI 7.0 पर आधारित है।